Breaking News

इंडिया गेट पर ही सीसीटीवी खराब हैं, यह ठीक से काम करें तो रुक जाएं हिंसा: कोर्ट

जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी. हरिशंकर की बेंच ने बुधवार को कहा कि हर बिल्डिंग साइट पर दिखता है कि वहां क्या बन रहा है, लेकिन लुटियंस जोन में इंडिया गेट चौराहे पर बड़ी दीवारों के पीछे चोरी-छिपे निर्माण किया जा रहा है। उन बड़ी दीवारों के पीछे क्या छिपाया जा रहा है? इतनी गोपनीयता क्यों बरत रहे हैं? क्या दिल्ली के नागरिकों को जानने का अधिकार नहीं है? क्या हम जानने के हकदार नहीं हैं? इस पर दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि रक्षा मंत्रालय इंडिया गेट पर उन लोगों की याद में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनवा रहा है, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। इस पर बेंच ने पूछा कि गोपनीयता का क्या मतलब है, जब इंडिया गेट पर ही सीसीटीवी कैमरे ही काम नहीं कर रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2AylOOP

No comments